Makar Sankranti is the main festival of Hindu religion. According to astrology, on the day of Makar Sankranti, the Sun enters Capricorn from Sagittarius. The entry of Sun from one zodiac sign to another is called Sankranti. The festival of Makar Sankranti is sometimes called Uttarayan. On the day of Makar Sankranti, bathing in the Ganges, fasting, story, charity and worshiping Lord Suryadev is of special importance.
मकर संक्रांति हिन्दू धर्म का प्रमुख पर्व है. ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं. मकर संक्राति के पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहा जाता है. मकर संक्राति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और भगवान सूर्यदेव की उपासना करने का विशेष महत्त्व है.
#Makarsankranti #Shubhmuhurat #Importance